HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: वर्ष—2022 के चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां शुरू, मतगणना के चयनित...

Bageshwar News: वर्ष—2022 के चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां शुरू, मतगणना के चयनित महाविद्यालय का जायजा लिया, विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें अधिकारी—डीएम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा समान्य निवार्चन की प्रारंभिक तैयारियों शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने सोमवार को ब्रदीदत्त पांडे स्नातकोत्तर महाविद्यालय का जायजा लिया। यह स्थान मतगणना के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सभी अधिकारी तैयार रहें। कोविड गाइडलाइन के अनुसार चुनाव की व्यवस्थाएं करनी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए तीन कक्ष तैयार किए जाने हैं। जिसमें दो कक्षों में ईवीएम और एक कक्ष में पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने एडीएम, एसडीएम, ईई ग्रामीण निर्माण, सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सभी आवश्यक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

डीएम ने विधानसभावार तैयार किए जाने वाले मतगणना हॉल और स्टॉग रूम के लिए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्राचार्य महाविद्यालय अंजु अग्रवाल, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, कोतवाल डीआर वर्मा, ईओ राजदेव जायसी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्य, तहसीलदार नवाजिश खलीक आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub