HomeUncategorizedएसटीएच का हाल : दो घंटे तक बेहोश रही गर्भवती, नहीं आए...

एसटीएच का हाल : दो घंटे तक बेहोश रही गर्भवती, नहीं आए डाक्टर, अब डीएम ने जांच को गठित की कमेटी

हल्द्वानी। गत दिवस डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का आपरेशन होना था, मगर दो घंटे बेहोशी के बाद भी चिकित्सक नही आने को गभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना की जांच हेतु निदेशक कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम,नोडल अधिकारी डा.सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज रोहित मीणा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। समिति में प्रबंध निदेशक केएमवीएम रोहित कुमार मीणा अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/आईडीएसपी नोडल डा. बलवीर सिंह सदस्य होगे।

जिलाधिकारी बंसल ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में हुई इस घटना में बरती गई लापरवाही संवेदनहीता एंव संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धितों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए स्पष्ट मंतव्य (आख्या) एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub