हल्द्वानी। नवीन मंडी में तैनात एक पीआरडी जवान ने मंडी के ही एक कर्मचारी की बीमार बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी स्वयं भी तीन बच्चों को पिता है। घटना के बाद से वह फरार है, जबकि पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी में ही काम करने वाले एक व्यक्ति का परिवार पहाड़ में रहता है। जबकि वह स्वयं मंडी गेस्ट हाउस में मिले एक कमरे में रहता है। तीन चार दिन पहले उसकी बेटी बीमारी की वजह से हल्द्वानी आई थी। उसने बेटी को कमरे पर ही रखा। गुरुवार को उसकी बेटी को वापस लौटना था लेकिन वाहन की व्यवस्था न हो पाने के कारण वह घर वापसी नहीं कर सकी। गुरुवार की शाम जब पिता बेटी व अपने लिए खाना बनाने के लिए रसोई में गया था और उसकी बेटी बाथरूम में गई थी तभी उनके कमरे में मंडी में ही तैनात पीआरडी जवान सुंदरलाल भी आ गया। आरेाप है कि पिता खाना बनाने में व्यस्त था तो सुंदरलाल ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और बीमार किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पिता वापस कमरे में आया तो बेटी बदहवास थी पिता को कमरे में आया देख सुदंरलाल वहां से भाग खड़ा हुआ। बाद में किशोरी ने सारी कहानी पिता को सुनाई तो वह इसके बाद पिता अन्य साथी कर्मचारियों के साथ मंडी पुलिस चौकी पहुंचा और घटना की जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने कई बार फोर करके आरोपी सुदंरलाल को चौकी बुलाया लेकिन वह चौकी नहीं आया। इसके बाद देर रात पिता अन्यकर्मचारियों के साथ कोतवाली हल्द्वानी पहुंचा और मामले की नामजद तहरीर सौंपी। पुलिस ने सुदंरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। इस बीच मंडी सचिव वीवीएस देव ने आरोपी पीआरडी जवान को नौकरी से बाहर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग: नवीन मंडी में तीन बच्चों के पिता पीआरडी जवान ने रौंद दी मंडी कर्मचारी की बेटी की आबरू
RELATED ARTICLES