AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: प्रताप कनवाल को दोबारा रामलीला कमेटी खत्याड़ी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी

👉 इस साल रामलीला मंचन के लिए नई कमेटी का सर्वसम्मति से चयन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर से सटे खत्याड़ी ग्राम पंचायत में इस साल रामलीला मंचन की तैयारी का श्रीगणेश रामलीला कमेटी के पुनर्गठन के साथ हुई। खत्याड़ी के देवी मंदिर में आयोजित कमेटी की बैठक में नई कमेटी के लिए प्रताप सिंह कनवाल को दुबारा अध्यक्ष चुन लिया गया।
बैठक में कमेटी के लिए देव सिंह उपाध्यक्ष, बसंत सिंह कनवाल सचिव, उम्मेद सिंह उपसचिव, तेज सिंह मीडिया प्रभारी तथा हरीश नेगी, पुष्कर व आनंद सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा तेज सिंह, नरेंद्र सिंह व पान सिंह निदेशक, हर्ष कनवाल, महेंद्र सिंह, बसंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, बहादुर सिंह व हरीश सिंह संरक्षक बनाए गए हैं जबकि तालीम व्यवस्थापक की जिम्मेदारी जीवन सिंह, सुंदर सिंह, गोविंद सिंह व भूपेंद्र सिंह को सौंपी गई।