उत्तराखंड | चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक बार फिर आसमानी आफत ने आफत खड़ी कर दी है। कल रात सोल घाटी में भारी बारिश हुई, जिसके बाद प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा, जिससे पिंडर नदी भी उफान पर आ गई।
इस बीच नदी के उफान पर होने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। देर रात ही थराली क्षेत्र में स्थानीय युवा पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन घरों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, थराली में बादल नहीं फटा है, लेकिन प्राणमती नदी में पानी काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने उस क्षेत्र में पहले ही अलर्ट कर दिया था, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।