NainitalUttarakhand
लालकुआं न्यूज : प्रखर पंत ने बीएलएम एकेडमी में 97.6 फीसदी अकों के साथ हासिल किया दूसरा स्थान
हेम जोशी
लालकुआं। सेंचुरी पेपर मिल में इंजीनियर भास्कर पंत के पुत्र प्रखर पंत ने सीबीएसई में 97.6% प्राप्त कर बीएलएम स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रखर की इस उपलब्धि पर सेंचुरी परिवार व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है।