ALMORA NEWS: रानीखेत के प्रदीप चुने गए ‘डिजिटल वॉलिंटियर आफ दी मंथ’, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने रानीखेत तहसील के चिलियानौला निवासी प्रदीप मावड़ी को ‘डिजिटल वॉलिंटियर आफ दी मंथ’ के सम्मान से सम्मानित किया है। पुलिस मुख्यालय से उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। उन्होंने भ्रामक खबरों का खंडन और पुलिस कार्यों के प्रचार—प्रसार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
अल्मोड़ा जनपद के चिलियानौला, रानीखेत निवासी डिजिटल वॉलिंटियर प्रदीप मावड़ी ने गत फरवरी माह में भ्रामक खबरों का खंडन करने तथा जनपद पुलिस के कार्यों को सोशल मीडिया के जरिये प्रचारित-प्रसारित कर जनता तक पहुंचाने में पुलिस का सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिन्हें पुलिस महानिदेशक ने ‘Digital Volunteer of the Month’ से सम्मानित किया है। आज उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में वॉलिन्टियर्स ग्रुप स्थापित है। जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म में चल रहे साइबर अपराधों एवं अन्य भ्रामक खबरों को फैलने से रोकना एवं झूठी अफवाहों का खण्डन करना है।