सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनी डाक मतदान पार्टियों के साथ पुलिस महकमे ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर इसके लिए पुलिस समेत होमगार्ड व पीआरडी जवानों की अलग से व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करने में असमर्थ दिव्यांगजनों एवं 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ऐसे मतदाताओं के मतदान के लिए निर्धारित 165 डाक मतदान पार्टियों के साथ 06 विधानसभाओं में सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था कर ली है। इसके लिए 100 कांस्टेबिल, 77 होमगार्ड और 177 पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों एवं तैनात सुरक्षा कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट की मतदान ड्यूटी का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने और ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।