बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल अपनी कार्यप्रणाली एवं कार्य कुशलता में गुणात्मक सुधार लाने की दृष्टि से डिजीटलीकरण की तरफ निरन्तर अग्रसर है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए इज्जतनगर मंडल पर ई-पास जारी किया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे का पहला इज्जतनगर मंडल है जिसने पहला ई-पास 24 अगस्त, को जारी किया गया। ई-पास की खासियत यह भी है कि इससे आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट द्वारा ई-आरक्षण टिकट भी हो रहा है।
ई-पास के अनेक फायदे हैं। अब रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आरक्षित टिकट हेतु यात्री आरक्षण केन्द्र पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी तथा कहीं से भी आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट के माध्यम से ट्रेनों में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं, फलस्वरूप श्रम एवं समय की बचत होगी। यह सुविधा कर्मचारी कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पेपर पास जारी करने में लगने वाले कागज की बचत से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। इसी क्रम में मनी वैल्यू वाली पुरानी पद्धति की पास की किताबों को सेफ कस्टडी में रखने की आवश्यकता भी खत्म हो जायेगी।
रेलवे ब्रेकिंग : पूर्वोत्तर रेलवे का डिजिटलीकरण में एक और कदम, अब बनने लगे ई-पास
बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल अपनी कार्यप्रणाली एवं कार्य कुशलता में गुणात्मक सुधार लाने की दृष्टि से डिजीटलीकरण की तरफ निरन्तर अग्रसर है।…