सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 1 सितंबर, 2020
लगन और जज्बा हो। उस पर आदर्श गुरूजनों का मार्गदर्शन मिले, तो सफलता कदम चूमेगी, यह निश्चित है। निकटवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की छात्रा पूजा बिष्ट ने कुछ यही बात साबित की हैं। पूजा ने यह भी साबित किया है कि गांवों में भी प्रतिभाएं रहती हैं। इंटर बोर्ड परीक्षा अव्वल अंकों से उत्तीर्ण करने वाली पूजा का चयन भारत सरकार की ओर से मिलने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है।
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत अब पूजा को उच्च शिक्षा के लिए स्कालरशिप मिलेगी। इस स्कारलरशिप के लिए इंटर बोर्ड परीक्षा में टाप एक प्रतिशत अंक वाले छात्र—छात्राओं का चयन किया जाता है यानी एक लाख बच्चे परीक्षा देते हैं, तो उनमें से 1000 उन अधिकतम बच्चों को मिलेगा। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. कपिल नयाल ने बताया कि इस स्कॉलरशिप के तहत किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से बीएससी व एमएससी करने के लिए 80 हजार रूपये प्रतिवर्ष स्कालरशिप प्रदान की जाती है। उन्होंंने बताया कि पूजा बिष्ट ने इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग से 85 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। पूजा निकटवर्ती मटेला गांव निवासी मनोज सिंह बिष्ट की पुत्री है। उसके पिता मटेला में ही दुकान चलाते हैं जबकि माता गीता गृहिणी है। यहां उल्लेखनीय है कि राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग का इस साल इंटर विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा है।
डा. नयाल ने बताया कि इससे पूर्व भी इस विद्यालय की दो छात्राओं भावना भाकुनी एवं करिश्मा नेगी का इंस्पायर अवार्ड के तहत स्कॉलरशिप फ़ॉर हायर एजुकेशन के लिए चयन हुआ था। छात्रा पूजा की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर, डा. कपिल नयाल, अष्टभुजा दुबे, नवनीत पांडेय, तारा दत्त भट्ट, मोती प्रसाद साहू, बीएल यादव, शंकर दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, कृपाल बिष्ट, धन सिंह धौनी, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, नवीन वर्मा, कमलेश जोशी एवं गणेश पालनी ने खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
साब्बास : राइंका हवालबाग की पूजा का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन, गांवों में भी छिपी हैं प्रतिभाएं
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 1 सितंबर, 2020लगन और जज्बा हो। उस पर आदर्श गुरूजनों का मार्गदर्शन मिले, तो सफलता कदम चूमेगी, यह निश्चित है। निकटवर्ती…