CNE REPORTER, नैनीताल: सरोवर नगरी के तल्लीताल क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ फांसी गदेरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि राहगीरों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि कार चालक एक पुलिसकर्मी है।

मिली जानकारी के अनुसार, हरि नगर के रहने वाले बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल गुरुवार सुबह पेंटिंग का काम करने के लिए राज भवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई पर एक अनियंत्रित कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर मारने के बाद भी चालक ने ब्रेक नहीं लगाए और तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया, एक की हालत नाजुक
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए गाड़ी के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, बिहारी लाल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसे देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य दो घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश में जुटी टीमें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सीओ रविकांत सेमवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन चलाने वाला व्यक्ति पुलिस विभाग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़ लिया है और मेडिकल कराया है। जानकारी के मुताबिक हरि नगर निवासी बिहारी लाल, राजू और मोहन राम गुरुवार सुबह पेंटिंग का काम करने राज भवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस में जा रहे थे।
एक की हालत गंभीर
सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे में चोटिल बिहारी लाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। कार एक पुलिसकर्मी द्वारा चलाने की जानकारी मिल रही है। गाड़ी कब्जे ले ली गई है। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम राकेश बोहरा है, जो नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात था।
पुलिसकर्मी बाजार से पुलिस लाइन जा रहा था और नशे की हालत में था। मेडिकल टेस्ट में ये बात सामने आई है। अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

