NainitalUttarakhand
रामनगर न्यूज़ : मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे
रामनगर। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस के जबरन रोकने से आक्रोशित प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रभात ध्यानी, पीसी जोशी, इंदर सिंह मनराल, मनमोहन अग्रवाल, मुनीष कुमार, महेश जोशी आमडंडा गेट के पास मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए। सड़क पर बैठने के कारण पुलिस एवं प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में काफी तीखी नोकझोंक होती रही।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पुलिस अधिकारियों से रोकने का आदेश दिखाने की मांग करते रहे लेकिन उनके द्वारा मौखिक आदेश की बात पर धरने पर बैठे सदस्य नहीं माने बाद में उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि सैनी से वार्ता के उपरांत 2 सदस्यों को वुड कैसल रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री से मिलेने एवं ज्ञापन देने की अनुमति देने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने धरना समाप्त कर दिया।