सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 11.66 ग्राम अवैध स्मैक के साथ फैज सैफी नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सभी प्रभारियों को नशा तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गत दिवस पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
चौकी मंगलपड़ाव क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान, फैज सैफी पुत्र बादुल्ली सैफी, निवासी गौजाजाली, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल (उम्र 31 वर्ष) के कब्जे से 11.66 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुक़दमा प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या- 394/2025 धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस अधिनियम) बनाम फैज सैफी पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता (मेडिकल पुलिस चौकी)
- कानिस्टेबल सन्तोष बिष्ट
- कानिस्टेबल संजय नेगी (एएनटीएफ)
- कानिस्टेबल बलवन्त सिंह (एएनटीएफ)
वारंटी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टी.सी. द्वारा सभी प्रभारियों को वारंटों की शत-प्रतिशत तामील तथा वारंटियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने वाद संख्या- 1686/2024 धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई अधिनियम) में वारंटी अनिल जायसवाल पुत्र हरिशंकर जायसवाल, निवासी जीतपुर नेगी (उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक मनोज कुमार (चौकी टीपी नगर)
- कानिस्टेबल नीरज कुमार

