सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा ने गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को जनपद के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों जागेश्वर धाम और चितई की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए यह निरीक्षण सुरक्षा मानकों की समीक्षा और उन्हें सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस तैनाती, क्लोज्ड-सर्किट टेलीविजन (CCTV) कवरेज, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा, बाउंड्री वॉल और अन्य सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उप-निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी (चितई में) और थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत को (जागेश्वर धाम में) पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देवेन्द्र पींचा ने इस अवसर पर कहा कि “अल्मोड़ा में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस लगातार तत्परता से कार्य कर रही है।”
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, जिला आसूचना अधिकारी (District Crime Investigation Officer) राजीव जोशी (आईबी), प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना अल्मोड़ा मनोज भारद्वाज, चितई में तहसीलदार ज्योती धपवाल, जागेश्वर में तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति के सदस्य, पुजारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी/गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

