गदगद हो गई महिला, जब पुलिस ने लौटाया 4.50 लाख के गहनों से भरा बैग

📌 खंगाले सीसीटीवी तो एक बुजुर्ग की हुई पहचान ✒️ दोनों ने ही जताया पुलिस का आभार सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/खैरना। यहां गरमपानी बाजार में वाहन…

पुलिस ने लौटाया 4.50 लाख के गहनों से भरा बैग



📌 खंगाले सीसीटीवी तो एक बुजुर्ग की हुई पहचान

✒️ दोनों ने ही जताया पुलिस का आभार

सीएनई रिपोर्टर गरमपानी/खैरना। यहां गरमपानी बाजार में वाहन का इंतजार करती एक महिला का पिट्ठू बैग गलती से अदला—बदली हो गया। महिला के बैग में करीब 5 लाख 50 हजार के जेवरात व अन्य सामान था। महिला की सूचना पर पुलिस एक्शन में आई और जल्द ही महिला का गहनों से भरा बैग उसे वापस लौटा दिया गया।

घटनाक्रम के अनुसार गत 11 मई, 2024 को खैरना गरमपानी बाज़ार में श्रीमती मीनाक्षी निवासी धनियाकोट का एक पिट्ठू बेग जिसमें उनका ज़रूरी सामान एवं 2 मंगलसूत्र सोने के ,01 नथ सोने की, 01 मांग टिक्का सोने का 01 जोड़ी झुमके सोने के थे जिनकी कुल अनुमानित क़ीमत चार लाख पचास हज़ार रुपये थी। जिसे उक्त महिला द्वारा चौराहे पर वाहन का इंतज़ार करते हुए रखा गया था।


अज्ञात व्यक्ति अपना समझ उठा ले गया

वाहन पकड़ने की जल्दी में भूलवश किसी अन्य व्यक्ति का बैग उठा लिया और अपने गंतव्य को चल दिये तथा उक्त महिला का बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपना समझ कर ले गया। जब महिला को एहसास हुआ कि उसने किसी और का बैग उठा लिया है, जिसकी शिकायत महिला द्वारा चौकी खैरना को अवगत कराया गया।

ऐसे हुई बैग की तलाश पूरी

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली डीएल वर्मा के संज्ञान में आने पर बैग तलाश करने हेतु कार्यवाही की गई। खैरना बाज़ार में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करने पर एक व्यक्ति बेतालघाट को जाने वाली बस में चढ़ता दिखाई दिया जिसकी सूचना व फोटो वीडियो थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को दी गई एवं उक्त सूचना पर एसआई धर्मेंद्र कुमार मय कांस्टेबल जगदीश धामी के उक्त मार्ग पर पड़ने वाले होटल ढाबे के सीसीटीवी कैमरा चेक करता हुआ बेतालघाट पहुंचे।

बुजुर्ग ने सुनाई अपनी भी आपबीती

बेतालघाट थाने से SI हरिराम व HG कपिल बदौड़ी द्वारा ग्राम प्रधानों को उक्त व्यक्ति की फोटो वीडियो भेजी गयी जिनकी शिनाख्त नंद राम निवासी कालड्यू मुक्तेश्वर उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गाया की उनके बेग में भी 20 हजार रुपए हैं, जिन्हें व अपनी बेटी के घर लेकर जा थे थे। उनकी नातिन को लड़के वाले कल देखने आने वाले थे बैग बदलने की जानकारी जैसे ही हुई स्वयं ही पुलिस को सूचित किया गया।

उक्त महिला व बुजुर्ग दोनों के बैगों के नगदी व ज़ेवरात दोनों को लौटाये गये। जिनके द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खैरना एसआई धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल जगदीश धामी, एसआई हरि राम थाना बेतालघाट व HG कपिल बधुडी थाना बेतालघाट शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *