सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तीन दिन पूर्व घर से ट्यूशन पढ़ने गए ठाकुरद्वारा निवासी छात्र हिमांशु जोशी को पुलिस ने बिलौना से बरामद कर लिया है और उसे स्वजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़िये, Click it Now – नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई : सीओ
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि त्रिभुवन चंद्र जोशी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उनका बेटा हिमांशु ट्यूशन पढ़ने गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने धारा 365 में मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी और नाबालिग बालक की गुमशुदगी को गंभीरता से लिया। तलाश के लिए टीम गठित की। टीम में एसएसआई खुशवंत सिंह, आरक्षी सुनील कुमार, मनोज देवड़ी आदि शामिल थे।