CrimeUdham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर ब्रेकिंग : पुलिस ने बरामद किए चुराए गए 6 लाख के पेयजल पाइप

रुद्रपुर। पुलिस ने उत्तराखंड पेयजल निगम के ठेकेदार के स्टेार से चुराए गए लाखों के रूपये के पाइपों के साथ पुलिस ने चार चोरों को दबोच लिया है जबकि दो फरार चोरों की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सिंघल ब्रदर्स को पेयजल निगम काशीपुर से रुद्रपुर के खेड़ा में पेयजल लाइनें बिछाने का काम मिला था। पुलिस को तहरीर देते हुए फर्म के मालिक शोभित सिंघल ने बतायश था कि उनके तकरीबन 200 पाइप चोरी हो गए हैं। इस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाने में सफलता हासिल की। जांच में पुलिस को पता चला कि चोरों ने कुल 87 पाईप चुराए थे।

पुलिस ने इस मामले में बिहार के मंजर आलम,पश्चित बंगाल के 19 वर्षीय सलमान हालदार, गौतमबुध नगर के 45 वर्षीय जगदीश पाल और बुराड़ी दिल्ली के 32 वर्षीय विकास चौहान उर्फ नाटू को पकड़ लिया। जबकि उनके दो साथी रुद्रपुर के कौशल्या इंक्लेब निवासी सोनू जोशी और बुराड़ी नई दिल्ली निवासी बब्लू की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने गंगापुर रोड पंचवटी से चुराए गए 87 पाइप बरामद करने के साथ चोरी में प्रयुक्त एक कैंटर यूपी 16 बीटी 7077 और एक इको कार भी बरामद की है। बरामद किए गए पाइपों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी,एसआई प्रदीप शर्मा, अर्जुन गिरी, कौशल भाकुनी,एसओजी के एसआई अशोक कांडपाल, सिपाही नीरज शुक्ला,दिनेश चंद्र,राकेश खेतवाल व एसओजी के सिपहाी भूपेंद्र शामिल थे।

उत्तराखंड : हापुड़ से शादी को भागीं दो लैस्बियन युवतियां डोईवाला से बरामद, एक ने रख लिया था युवक का रूप, करवाचौथ की कर रही थी तैयारी

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती