नानकमत्ता। नानकमत्ता थाना क्षेत्र की प्रतापपुर चौकी की पुलिस ने बूढ़ा खमरिया गांव में अवैध शराब के भट्टियों पर छापे मारकर शराब बनाने का काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 4 में चार आरोपी पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लगातार सूचना मिल रही थी कि बूढ़ा खमरिया गांव में कच्ची शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस सूचना पर प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत व सिपाही कैलाश चंद, राजकुमार, कुशाल सिंह व महिपाल सिंह की टीम ने बूढ़ा खमरिया गांव में दबिश दे दी। पुलिस ने यहां बूढ़ा खमरिया निवासी सत्कार सिंह उर्फ सतनाम सिंह को एक डिस्कवर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, लेकिन पुलिस को देखते ही अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, पूरन सिंह और जसवंत सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पांच कच्ची शराब की शराब की भट्टी, पांच ड्रम, पांच कनस्तर बरामद किए। वह 110 लीटर कच्ची शराब ट्यूब में रखी हुई भी पुलिस के हाथ लग गई। गिरफ्तार आरोपी फरार लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
नानकमत्ता ब्रेकिंग : बूढ़ा खमरिया गांव में पुलिस की दबिश, कच्ची शराब बनाने की भट्टियां पकड़ी, एक गिरफ्तार चार फरार
नानकमत्ता। नानकमत्ता थाना क्षेत्र की प्रतापपुर चौकी की पुलिस ने बूढ़ा खमरिया गांव में अवैध शराब के भट्टियों पर छापे मारकर शराब बनाने का काम…