सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस के एक जवान ने बुधवार को 24 किमी दूर से जिला अस्पताल पहुंचकर एक भर्ती महिला के लिए खून दिया और तब बीमार महिला की जान बच पाई। इस जवान की चहुंओर सराहना हो रही है।
दरअसल, यहां जिला अस्पताल में भर्ती महिला विमला देवी को बी-निगेटिव रक्त की जरूरत थी। डाक्टरों ने सीधे रेडक्रास सोसायटी से संपर्क साधा। ब्लड बैंक में लंबे समय से रक्तदान नहीं हो पाने से यह ब्लड नहीं मिल पाया, जिसकी बीमार महिला को नितांत जरूरत थी। सोसायटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदाताओं को सूचना दी। जब इस बात की भनक गरुड़ तहसील के बैजनाथ थाने में तैनात सिपाही विक्रम सिंह को लगी, तो उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुमति ली और 24 किमी दूर से जिला अस्पताल पहुंचकर महिला की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, सचिव आलोक पांडे, जगदीश उपाध्याय, जैक ने जवान के इस नेक कार्य की सराहना की है।