HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंग: पुलिस यहां—वहां तलाशती रही, चोर गुफा में मिले, दोनों गिरफ्तार

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पुलिस यहां—वहां तलाशती रही, चोर गुफा में मिले, दोनों गिरफ्तार

✍️ नगर में सिलसिलेवार हुई चोरियों का पर्दाफाश, नेपाली निकले दो चोर
✍️ घटनाओं के अनावरण के लिए जुटी थीं पुलिस व एसओजी की 05 टीमें
✍️ दिन में करते थे चोरी और जंगल में बनी गुफा में गुजार रहे थे रातें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नगर में पिछले दिनों सिलसिलेवार हुई चोरी की छोटी—बड़ी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है। ठोस प्रयासों व गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने दो चोर एक गुफा से दबोच लिये हैं। ये दोनों चोर नेपाल निवासी हैं। जो अब तक नगर में चोरी की डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अब वह बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस व एसओजी की 05 टीमें चोरियों का अनावरण करने के लिए जुटी थीं। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार चोर दिन में मौका देखकर चोरी करते थे और रात गुजारने जंगल में बनी गुफा में चले जाते।

उल्लेखनीय है​ कि पिछले दिनों नगर में सिलसिलेवार हुई चोरियों के अनावरण के लिए एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में चोरियों के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की 05 टीमें गठित की गई। इन टीमों ने गहन पड़ताल करते हुए सुरागरसी-पतारसी की और जानकारियां जुटाईं। टीमों ने करीब डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया। परिणामस्वरूप आज पुलिस के प्रयास रंग लाए और सर्विलांस टीम की मदद से करबला डोली डाना क्षेत्र से नेपाल निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 01 ज्वैलरी शाप से चोरी का माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी अशोक पुन पुत्र चन्द्र पुन, निवासी ग्राम पामसा वार्ड नंबर 14, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल तथा अविरल पुन पुत्र गोरा पुन निवासी ग्राम पामसा, वार्ड नंबर 14, उदानपुरी गांव, पालिका जिला हुमला, नेपाल हैं।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करने की बात स्वीकार ली है और बताया वह डोली डाना के जंगल में स्थित गुफा में रह रहे थे तथा दिन में एकान्त एवं भिन्न–भिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। अचंभित करने वाला ये है कि इन्होंने अल्मोड़ा क्षेत्र में ही चोरी की करीब डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम दिया। इन्होंने एक ज्वैलरी शाप से गहने तथा अन्य जगहों से नगदी, कपड़े व खाद्य पदार्थ चोरी किए। नगदी, कपड़े व खाद्य पदार्थ इनके द्वारा खुद प्रयोग में लाई जा चुकी है। इन चोरों ने यह भी स्वीकारा कि कि जिन घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले, वहां चोरी करने से पहले उन्होंने इन कैमरो को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ​मौका पाकर दिन में चोरी करने के बाद ये दोनों डोली डाना के जंगल में बनी एक गुफा में रात गुजारने चल देते थे।
ये माल हुआ बरामद

गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 30 जोड़ी चांदी के पायल, एक मोबाइल फोन आईटेल, एक इलेक्ट्रानिक घड़ी, 300 रुपये नगदी रखा एक पर्स, एक ताला तोड़ने का औजार, एक टार्च, एक पेंचकस, एक लोहे का पंच बरामद हुआ है। मामले में अनावरण करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापडी व भुवन चन्द्र जोशी, उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, सन्तोष तिवारी व देवेन्द्र सिंह नेगी तथ एसओजी की टीम में उप निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला व हर्ष पाल सिंह, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन व किशोर कुमार, कांस्टेबल खुशाल राम, सुन्दर लाल व विनोद कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments