सड़कों पर रेता-बजरी रखने वालों का 40 हजार का चालान
CNE REPORTER, हल्द्वानी/नैनीताल: आगामी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नव वर्ष 2026 के जश्न के लिए सरोवर नगरी नैनीताल पूरी तरह सज चुकी है, लेकिन पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सख्त कर दी है।
एसएसपी नैनीताल के निर्देशों के बाद, मल्लीताल पुलिस ने सड़कों पर अवैध रूप से निर्माण सामग्री (रेता-बजरी) रखकर यातायात बाधित करने वाले 04 लोगों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत 40,000 रुपये का भारी भरकम चालान किया है।
सुगम यातायात के लिए एसएसपी के कड़े निर्देश
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए पहले ही सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक की थी। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि नैनीताल, कैंची धाम और भवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य समय से पूरे किए जाएं और सड़क किनारे पड़े मलबे या निर्माण सामग्री को तुरंत हटाया जाए ताकि लाखों की संख्या में आने वाले सैलानियों को जाम का सामना न करना पड़े।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में चेकिंग अभियान चलाया:
- निर्माण सामग्री पर कार्रवाई: सड़क पर अनावश्यक बजरी और रेता फैलाकर यातायात रोकने वालों पर ₹40,000 का जुर्माना लगाया गया।
- अवैध पार्किंग: मॉल रोड और पोस्ट ऑफिस रोड के किनारे खड़े 13 वाहनों का चालान कर ₹6,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
- अन्य चालान: सार्वजनिक स्थानों पर बाधा उत्पन्न करने वाले 03 अन्य लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
नैनीताल पुलिस का उद्देश्य विंटर सीजन और न्यू ईयर के दौरान पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है।

