✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने चौकसी के लिए दिए सख्त निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष के आगमन पर होने वाले जश्न के मद्देनजर यहां पुलिस अलर्ट मोड़ में आ गई है। जिले में हर थाना क्षेत्रों व बैरियरों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध लोगों, शरारती तत्वों इत्यादि पर पैनी निगाह रखी जा रही है।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों एवं प्रभारी इण्टरसेप्टर को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी थर्टी फर्स्ट व नववर्ष को लेकर सतर्क रहें और इस दौरान जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए उचित बंदोबस्त किया जाए। उन्होंने व्यवस्था को पुख्ता रखते हुए कस्बों व बाजारों में पिकेट/गश्त ड्यूटी लगाने, होटल/ढाबों/रेस्टोरेण्टों व रिजॉर्टों, होम स्टे आदि की चेकिंग करने तथा यातायात व्यवस्था चौकस बनाए रखने के कड़े निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरोंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा मोहान बैरियर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें आने जाने वाले वाहनों को भली-भांति चेक कर चालकों को नशे में वाहन न चलाने, ओवर सवारी न बैठाने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।