हल्द्वानी। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक और प्रॉपर्टी डीलर चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव आत्महत्या से एक रात पहले अपनी दूसरी पत्नी से मिलने गए थे। पुलिस ने उनकी दूसरी पत्नी को ढूंढ निकाला है और उससे पूछताछ भी की है। उसके दो बच्चे हैं। हालांकि अब तक की पूछताछ में उसने श्रीवास्तव व उनकी पहली पत्नी की आत्महत्या से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी होने की बात नकार दी है।
पहली पत्नी दीपा के साथ चंद्रप्रकाश की फाइल फोटो
स्थानीय समाचारपत्र अमर उजाला के मुताबिक हालांकि पुलिस ने चंद्रप्रकाश की दूसरी पत्नी का पता लगाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात चंद्रप्रकाश दूसरी पत्नी से मिलने के लिए गए थे। दोनों के बीच क्या वार्तालाप हुई इसका भी पता नहीं चल सका है। पुलिस अब कॉल डिटेल के आधार पर घटना के कारणों का पता लगाने की बात कह रही है। हम आपको बता दें कि 11 अक्टूबर की सुबह रामपुर रोड स्थित एक आवासीय क्षेत्र में रहने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव व उनकी पत्नी दीप श्रीवास्तव ने अलग अलग आत्महत्या कर ली थी।
पत्नी ने विषपान किया था जबकि पति ने अपनी ही लाइसैंसी बंदूक से खुद को गोली से उड़ा लिया था। । खबर के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को मामले की जांच की तो पता चला कि चंद्रप्रकाश की दूसरी पत्नी रामपुर रोड स्थित एक कालोनी में रहती है। उसके दो बच्चे भी हैं। वह मूल रुप से हल्दूचौड़ की रहने वाली है। पुलिस दूसरी पत्नी के घर पहुंची और पूछताछ की। उसने बताया कि चंद्रप्रकाश शनिवार की रात उससे मिलने के लिए आए थे लेकिन आत्महत्या के कारणों के बारे में दूसरी पत्नी ने कुछ नहीं बताया। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि दूसरी पत्नी ने चंद्रप्रकाश के आत्महत्या के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इन्कार किया है।