अल्मोड़ा पुलिस : तबातोड़ कार्रवाई, 07 मकान मालिकों पर लगाया जुर्मान, 227 सत्यापन

👉 सड़क किनारे कबाड़ फैलाने वाले की भी ली ख़बर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले पर अल्मोड़ा पुलिस पैनी नजर…




👉 सड़क किनारे कबाड़ फैलाने वाले की भी ली ख़बर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले पर अल्मोड़ा पुलिस पैनी नजर रखे है। साथ ही ऐसे मकान मालिकों के भी चालान हो रहे हैं, जिन्होंने बगैर सत्यापन के अपने मकानों में किराएदारों को टिकाया हुआ है। तबातोड़ कार्रवाई करते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने 07 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की तथा 227 लोगों का सत्यापन किया गया। वहीं सड़क किनारे कबाड़ फैलाने वाले एक व्यक्ति पर भी कार्रवाई की गई है।

⏩ उल्लेखनीय है जनपद में पुलिस का सघन सत्यापन अभियान लगातार जारी है। अब बिना पुलिस सत्यापन किसी बाहरी व्यक्ति्कि को राये पर रखना व रहना बहुत भारी पड़ रहा है। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर अल्मोड़ा पुलिस ने की 07 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की तथा 227 लोगों का किया सत्यापन किया गया।

⏩ गौर हो कि प्रभारी एसएसपी अमित श्रीवास्तव द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को किरायेदार, घरेलू नौकर, फड़ फेरी, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़, फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

​⏩ कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में अल्मोड़ा पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार, घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों का व बिना सत्यापन फड़, फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बिना सत्यापन किरायेदार रखने द्वाराहाट पुलिस ने की 05 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही तथा 47 लोगों का सत्यापन किया।

⏩ पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष उनि राजेन्द्र सिंह बिष्ट थाना द्वाराहाट के नेतृत्व में थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदारों को रखने पर 05 मकान मालिकों पर कार्रवाई की गई।

⏩ जिन पर कार्रवाई हुए ऐसे मकान मालिकों में सचिन कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी-घटगाड़ पुल के पास द्वाराहाट, नवल किशोर पुत्र ललित प्रसाद निवासी-वन्दे मन्दिर के पास हाट द्वाराहाट, सुशील कुमार पुत्र गोविन्द निवासी-घटगाड़, थाना-द्वाराहाट, जीवन सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी-धरम गांव, थाना-द्वाराहाट तथा राजेश आर्या पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद निवासी-ग्राम- विध्यापुर, थाना-द्वाराहाट शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 25 हजार जुर्माना वसूला गया।

⏩ वहीं थाना द्वाराहाट क्षेत्र में रह रहे 47 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया। थानाध्यक्ष थाना द्वाराहाट द्वारा क्षेत्रान्तर्गत लोगों को किरायेदार, घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान, दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।

⏩ द्वाराहाट में सड़क किनारे कबाड़ फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही की गई है। द्वाराहाट पुलिस द्वारा रानीखेत रोड गौचर में सड़क किनारे कबाड़ फैलाने वाले एक व्यक्ति नफीस पुत्र दिलावर निवासी-ग्राम पीपलसाना, थाना-भोजपुर, जिला-मुरादाबाद के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत की चालानी कार्यवाही की गई।

⏩ कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उनि राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उनि सन्तोष देवरानी, मोहन सिंह सौन, दिनेश कुमार, सन्तोष यादव, कांस्टेबल ललित मोहन व मौ. शाहिद शामिल रहे।

⏩ थाना चौखुटिया पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 02 मकान मालिकों व बिना सत्यापन फड़, फेरी लगाने वाले 04 बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही कीतथा 150 लोगों का किया सत्यापन किया। थानाध्यक्ष उनि दिनेश नाथ महन्त थाना चौखुटिया के नेतृत्व में थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदारों, मजदूरों को रखने पर 02 मकान मालिकों अम्बा दत्त पुत्र कान्ती वल्लभ निवासी मासी थाना चौखुटिया, अल्मोड़ा तथा ठेकेदार भूपाल सिंह पुत्र स्व० मान सिंह, निवासी ग्राम भीड़ापानी, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 10 हजार जुर्माना वसूला गया।

⏩ वहीं बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे 04 बाहरी व्यक्तियों तसब्बर खान पुत्र मुनब्वर खान ग्राम सालेमुजाहिदपुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली, अरुण पुत्र ठाकुर दास, निवासी ग्राम आदलपुर, थाना बहेड़ी जिला बरेली, अरुण सैनी पुत्र जसवन्त सिंह सेनी, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, पट्टी थाना काशीपुर, उधमसिंहनगर तथा बिक्रम सिंह पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम मिलकसरकडा खास थाना-मुडापान्डे, मुरादाबाद के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। वहीं थाना चौखुटिया क्षेत्र में रह रहे 150 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया।

⏩ थाना दन्या पुलिस ने की 30 बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन की कार्यवाही की। थाना दन्या द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के दौरान थाना दन्या क्षेत्र में 30 लोगों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों को किरायेदार, घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान, दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।


One Reply to “अल्मोड़ा पुलिस : तबातोड़ कार्रवाई, 07 मकान मालिकों पर लगाया जुर्मान, 227 सत्यापन”

  1. Checking of documents should be done electronically
    Ki kahin yeh pattharbaz shreni ke toh nahin hain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *