सीएनई रिपोर्टर
काशीपुर। संदिग्ध हालातों में लापता हुई जिस किशोरी के साथ दुष्कर्म के एक सनसनीखेज मामले में एक पुलिस कर्मी व उसके साथी की गिरफ्तारी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र से 17 जून को एक किशोरी लापता हो गई थी। इस संबंध में गत 22 जून को उसके दादा ने कटोराताल चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 8 जुलाई को काशीपुर के हरियावला क्षेत्र से किशोरी को बरामद करने के साथ ही एक युवक को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
हल्द्वानी : सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के डॉ. भैसोड़ा का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी
इस घटनाक्रम के बाद सनसनीखेत खुलाया तब हुआ जब पीड़िता ने एक सिपाही व उसके दोस्त पर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि कि वह जसपुर क्षेत्र के एक होटल में अपने एक मित्र से मिलने गई थी।
इस बीच एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग होटल पहुंचे। उसके दोस्त को मारपीट कर भगा दिया गया। इसके बाद वह उसे जंगल में ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।
एएसपी प्रमोद कुमार ने आरोप की पुष्टि करते हुए बताया कि जसपुर थाने में तैनात सिपाही और उसके एक साथी को को गिरफ्तार कर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand : सीएम धामी ने नियुक्त किये दो नए पीआरओ, जारी हुए आदेश
दुष्कर्म के आरोपियों में जसपुर थाने में तैनात सिपाही अमित बिष्ट और उसका दोस्त शाहनवाज उर्फ शानू शामिल है। दोनों को पॉक्सो कोर्ट रुद्रपुर में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि सिपाही के खिलाफ बर्खास्ती की कार्रवाई भी चल रही है।
वाराणसी में मोदी ने किया 1583 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
अन्य खबरें