रुद्रपुर ब्रेकिंग : पुलिस के सारथी को ही मुकदमा लिखवाने के लिए खाने पड़े 3 महीने धक्के

रुद्रपुर। पुलिस के सारथी को ही खेड़ा कालोनी में कुछ लोगों ने खुले आम पीट दिया। मुकदमा लिखवाने के लिए तीन माह धक्के खाने को मजबूर होना पड़ा। बाद में एसएसपी के निर्देश पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक खेड़ा कालोनी निवासी अलीम को पुलिस ने मोहल्ले में मदद के लिए सारथी बनाया था। उसने एसएसपी को दी तहरीर में कहा कि वह 2 मार्च को अपनी कार से आ रहा था। कालोनी में रास्ते में सड़क पर ई रिक्शा और बाइक खड़ी होने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। जिस पर उसके द्वारा जब हार्न बजाया गया तो दुकान से बौखला कर कुछ लोग निकले और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब वह अपने दोस्त के साथ दुकान पर विरोध करने गया तो उन्होंने घेर कर उस पर हमला कर कर दिया। हमले में वह घायल हो गया और हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। उसने मामले की तहरीर जब रम्पुरा चौकी में दी तो कोई कार्यवाही नही की। इसके बाद उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दे कार्यवाही की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अजरुदीन, सेबी खान, निसार, फरदीन, रुहसीन, निसार उर्फ अन्नू व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली और विवेचना की जा रही है।