यूं चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी…..
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरी की एक घटना का महज 30 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। तल्ला बिलौना, बागेश्वर निवासी देशी घी चोर मयंक साह उर्फ मिंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस ने न केवल आरोपी को दबोचा, बल्कि चोरी किया गया शत-प्रतिशत माल, एक पेटी देशी घी भी बरामद कर लिया है। शहर के बीचों-बीच हुई एक अनोखी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तकनीक के दम पर महज 30 घंटे के भीतर सुलझाकर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

दुकानदार की मेहनत पर ‘मिंटी’ की नजर
मामला 29 जनवरी का है, जब थर्प (कांडा) निवासी प्रकाश सिंह ने कोतवाली में अपनी आपबीती सुनाई। उनकी दुकान से घी की एक पूरी पेटी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी। ₹10,000 मूल्य का यह घी किसी मध्यमवर्गीय व्यापारी के लिए बड़ा नुकसान था। पुलिस ने तुरंत बीएनएस (BNS) की धारा 303(2) व 317(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच की कमान थाम ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने स्पष्ट निर्देश दिए— “चोर चाहे जो भी हो, बचना नहीं चाहिए।” क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने अपनी जांच का दायरा दो तरफा बढ़ाया। शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से स्कैन किया गया।मुखबिरों के जाल को सक्रिय किया गया ताकि संदिग्धों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके।
यूं चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी
सीसीटीवी फुटेज और सटीक सुरागों के आधार पर पुलिस की सुई मयंक साह उर्फ मिंटी (निवासी तल्ला बिलौना) पर आकर टिक गई। घेराबंदी की गई और आरोपी को नगरपालिका पार्किंग (गरुड़ रोड) के पास धर दबोचा गया। पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी टूट गया और उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया शत-प्रतिशत घी बरामद कर लिया गया।
नगर में इस त्वरित कार्यवाही की चर्चा जोरों पर है। पुलिस ने आरोपी ‘मिंटी’ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। इस सफलता ने साफ संदेश दे दिया है कि बागेश्वर में अपराध करने वालों की खैर नहीं।

