Almora News: दूर से दवा मंगाना मुश्किल हुआ, तो पुलिस बनी मददगार और दूर शहर से दवा घर तक पहुंच गई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कुछ लोगों को उपचार के लिए नितांत दवा की जरूरत थी, मगर दवाएं बरेली व हल्द्वानी से मंगानी थी, लेकिन जब कोविड कर्फ्यू व आवागमन में कठिन होने के कारण दवा मंगाना संभव नहीं हो पाया, तो पुलिस से उम्मीद की किरण जगी। अनुरोध किया तो हौसला मिशन के तहत सेवा को तत्पर पुलिस के मीडिया सेल ने दवा मंगवाकर उपलब्ध कराई और फरियादियों को राहत पहुंचाई।
जब कोविड कर्फ्यू व आवागमन में मुश्किलों के चलते उपचार के लिए बाहर से दवा मंगाना मुश्किल हो गया, तो पुलिस पर उम्मीद टिकी। इसी उम्मीद के चलते दौलाघट क्षेत्र के गोविन्दपुर से रविन्द्र सिंह चिल्वाल, थाना बाजार अल्मोड़ा से रेखा व धारानौला अल्मोड़ा से रवि कुमार ने फेसबुक एवं व्हाट्सएप के जरिये पुलिस से मदद की अपेक्षा की। मदद ये कि अति आवश्यक दवाइयां मंगाकर उपलब्ध कराना। यह मामला एसएसपी पंकज भट्ट के संज्ञान में आया, तो उन्होंने पुलिस के मीडिया सेल को दवाईयां मंगाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस पर उक्त तीनों लोगों से संपर्क साधा और दवा का पर्चा मंगवाया। इसके बाद पर्चें के आधार पर बरेली व हल्द्वानी से दवा मंगवाकर तीनों फरियादियों को उनके घर पर उपलब्ध करा दी। दवा पाकर तीनों लोग खुश हुए और पुलिस व मीडिया सेल का आभार जताया।
उत्तराखंड, ब्रेकिंग : यहां बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया बाइक सवार, दर्दनाक मौत
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now