सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कपकोट थानांतर्गत 1.10 लाख रुपये की चरस के साथ एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी इस चरस को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था। एसपी ने पुलिस टीम को एक हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। जिले में इस साल अब तक पुलिस 5.733 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर चुकी है।
कपकोट पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के निर्देश पर कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे, इसी बीच कर्मी-बघर मोटर मार्ग में नया पुल खाईबगड़ से करीब 50 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और तलाशी ली। जिसने अपना नाम डिगर सिंह पुत्र सूप सिंह निवासी ग्राम झूनी, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर बताया।
पुलिस को तलाशी में उसके कब्जे से 1.11 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस की कीमत करीब 1.10 लाख (एक लाख दस हजार) रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कपकोट में धारा 08/20, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इधर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने चरस बरामदगी के इस मामले में पुलिस टीम को 1000 रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि जिले में एसपी अमित श्रीवास्तव ने जिले में सभी थानों व चौकियों को निर्देश दिए हैं कि नशे की प्रवृति को रोकने के लिए हर कदम उठाया जाए तथा नशा/मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों पर पैनी निगाह रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। इन्हीं सख्त निर्देशों के चलते जिले की पुलिस चौकन्नी है और आए दिन नशा तस्कर दबोचे जा रहे हैं। नशे के खिलाफ जिले में चले अभियान में इस साल जनवरी माह से लेकर अब तक पुलिस ने चरस के 06 मामले पकड़े हैं, जिनमें 5.733 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की जा चुकी है।
Ramnagar : 20 घंटे बाद तालाब से बरामद हुआ 13 वर्षीय डूबे युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम
हल्द्वानी कारागार में एचआईवी संक्रमित मिले 14 कैदी, उपचार में जुटे चिकित्सक