सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, वारंट व नोटिसों की शत-प्रतिशत तामील कराने के लिए अभियान चलाया है। इसी क्रम में पुलिस ने वांछित चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चैधरी ने धारा 391 व 411 भादवि के वांछित गोकुल उर्फ गोलू पुत्र विनोद लाल, निवासी राजपुरा, धारानौला अल्मोड़ा को घर से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश किया। इसके अलावा उप निरीक्षक मनमोहन सिंह व कानिस्टेबिल संदीप सिंह ने धारा 125 (3) सीआरपीसी के वांछित आरोपी मोहम्मद दानिश खान पुत्र सगीर अहमद, निवासी नजीब बिल्डिंग, मोहल्ला जोशीखोला, अल्मोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
ALMORA NEWS: दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा न्यायालयों से प्राप्त सम्मन, वारंट व नोटिसों की शत-प्रतिशत तामील कराने के…