— महीनों से स्थान बदल कर पुलिस को दे रहा था चकमा
— अन्य मामले में शराब पिलाता एक दुकानदार गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर लाई। उसके खिलाफ चोरी का अभियोग दर्ज है, जो लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था। इधर दूसरे मामले में पुलिस ने शराब पिलाते एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि कपकोट के सोराग गांव निवासी त्रिभुवन सिंह दानू पुत्र भजन सिंह दानू की दुकान भराड़ी बाजार में है। 28 मार्च 2022 को पोथिंग गांव निवासी मनोज सिंह गढ़िया पुत्र चंदन सिंह गढ़िया ने दुकान में घुसकर मोबाइल फोन, बैंक की पासबुक, चेक बुक चोरी कर ली। उसके विरुद्ध धारा 457/380/34 के तहत मामला दर्ज किया गया, किंतु तब से आरोपी घर से फरार हो गया। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विवेक चंद्र कर रहे हैं। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और स्थान बदल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
सीओ शिवराज सिंह राणा और अंकित कंडारी किे पर्यवेक्षण में तकनीकी टीम बनाई। उपनिरिक्षक संजय बृजवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपी को मोनाल इंटर नेशनल स्कूल मथुरावाला महालक्ष्मीपुरम के पास देहरादून से गिरफ्तार किया गया। आरोपित की निशानदेही पर 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। टीम में एसओजी के आरक्षी रमेश सिंह, टैक्निकल टीम चंदन कोहली शामिल थे।
शराब पिलाता दुकानदार गिरफ्तार
बागेश्वर: एक दुकानदार को पुलिस ने शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया है, जो बिना लाइसेंस शराब बेच रहा था। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को बैजनाथ पुलिस ने अभियान के तहत होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि चेक किए। पान सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम सिरौली, पिंगलो अपनी दुकान पर बिना लाइसेंस के शराब पिलाते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। जबकि पुलिस की भनक लगते ही पीने वाले फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित से दो बोतल भरी, एक अधभरी ओर दो स्टील गिलास जब्त किए। थानाध्यक्ष केएस बिष्ट ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है। टीम में आरक्षी नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार शामिल थे।