Bageshwar News: पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़ी 14 पेटी शराब, एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कपकोट के पर्यवेक्षण में झिरौली थाना पुलिस व एसओजी के साझा टीम ने चेकिंग करते हुए असों में 14 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष झिरौली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग और सुरागरसी/पतारसी की। इस दौरान असों बोहाला रोड पर देवेन्द्र सिंह पुत्र केदार सिंह, निवासी-असों, जनपद-बागेश्वर के कब्जे से अवैध शराब पकड़ी गई। इसमें 10 पेटी देशी मसालेदार शराब गुलाब व 04 पेटी 8PM Whisky अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाना झिरौली में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, आरक्षी विनोद चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, राजेश भट्ट आदि शामिल रहे।