BageshwarCrimeUttarakhand

Bageshwar News: पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़ी 14 पेटी शराब, एक गिरफ्तार


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कपकोट के पर्यवेक्षण में झिरौली थाना पुलिस व एसओजी के साझा टीम ने चेकिंग करते हुए असों में 14 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष​ झिरौली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग और सुरागरसी/पतारसी की। इस दौरान असों बोहाला रोड पर देवेन्द्र सिंह पुत्र केदार सिंह, निवासी-असों, जनपद-बागेश्वर के कब्जे से अवैध शराब पकड़ी गई। इसमें 10 पेटी देशी मसालेदार शराब गुलाब व 04 पेटी 8PM Whisky अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाना झिरौली में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, आरक्षी विनोद चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, राजेश भट्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती