👉 थाना क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ी, 159 वाहनों का चालान, दो वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते जिले में थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष को लेकर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी है। पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है और चेकिंग शुरू हो चुकी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में 159 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है और दो वाहन सीज किए गए।
मालूम हो कि एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षकों/ उप निरीक्षक यातायात व प्रभारी इंटरसेप्टर प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि 31 दिसम्बर व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उन्होंने सभी कस्बों/बाजारों, पर्यटन स्थलों के आसपास पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में ड्यूटियां लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर होटल/ ढाबे/ रिजार्ट चेकिंग, अराजक तत्वों/हुड़दंगियों पर कार्यवाही व शराब पीकर वाहन चलाने/रैश ड्राईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम संख्या सोमवार को जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 159 वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट/ पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 02 वाहनों पर सीज की कार्यवाही की गयी।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद के प्रवेश मार्गों पर सभी वाहनों को भली-भांति चेक किया जा रहा है। साथ ही नगर क्षेत्रों सहित अन्य बाजारों, होटलों व रेस्टोरेंटों, चौराहों पर सघन चेकिंग लगातार जारी है। ड्रिंक एंड ड्राइव व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखते हुए संदिग्ध वस्तु, वाहन, व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से मनचलों व अराजक तत्वों तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

