SSP मंजुनाथ टी.सी. ने जारी किए सख्त निर्देश, ‘फॉर्म-सी’ अनिवार्य
CNE REPORTER, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में 8 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहे ‘नैनीताल विंटर कार्निवाल’ और आगामी क्रिसमस, 31 दिसंबर व नव वर्ष 2025 के जश्न को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सैलानियों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

8 साल बाद हो रहा महोत्सव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने कहा कि नैनीताल महोत्सव और विंटर कार्निवाल हर्षोल्लास का प्रतीक है। चूंकि यह आयोजन 8 साल बाद हो रहा है, इसलिए भारी संख्या में पर्यटकों के उमड़ने की उम्मीद है। पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तराखंड के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में व्यापक सुरक्षा ढांचा तैयार किया गया है।
बॉर्डर से लेकर शहर तक सघन चेकिंग: कैमरों से होगी निगरानी
जनपद के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों और बॉर्डर एरिया पर दिन-रात सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि:
- वीडियोग्राफी अनिवार्य: गड्डप्पू, प्रतापपुर, बेलबाबा, भीमताल तिराहा, कैंची धाम और रूसी-1 जैसे सभी बैरियरों पर वीडियो कैमरों के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
- 24×7 अलर्ट: सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी बावर्दी रहेंगे। उनके मोबाइल और वायरलेस सेट हर समय ऑन मोड पर रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत रिस्पांस दिया जा सके।
होटल संचालकों को चेतावनी: ‘फॉर्म-सी’ में लापरवाही पर होगी जेल
पर्यटकों की सुरक्षा और डेटा प्रबंधन को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि:
- विदेशी पर्यटकों का डेटा: होटलों और रिसॉर्ट्स में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों का ‘फॉर्म-सी’ (Form-C) भरना अनिवार्य है।
- दंडात्मक कार्यवाही: यदि कोई होटल संचालक इसमें लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
- संचालकों के साथ बैठक: सभी होटल और रिसॉर्ट स्वामियों के साथ तत्काल गोष्ठी कर उन्हें सुरक्षा मानकों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल’ नजर
अफवाहों को रोकने के लिए नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल सक्रिय कर दी गई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी।
SSP का संदेश: “कार्निवाल का आनंद लें, लेकिन कानून के दायरे में रहकर। अराजक तत्वों और माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हम सैलानियों के स्वागत और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

