तो क्या हल्द्वानी की सांसों में जहर घोल रहा नगर निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड का जहरीला धुआं ! साझा हुई फेसबुक पोस्ट और हरकत में आया प्रशासन, एसडीएम ने जारी किये यह निर्देश…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में धधक रहे कूड़े के ढेर से उठता जहरीला धुंआ हल्द्वानी के इंदिरानगर व गौजाजाली के हज़ारों…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड में धधक रहे कूड़े के ढेर से उठता जहरीला धुंआ हल्द्वानी के इंदिरानगर व गौजाजाली के हज़ारों लोगों की सांसों में घुल रहा है और बीमारियां फैला सकता है। ऐसी एक पोस्ट शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुएब अहमद ने फेसबुक पर पोस्ट की थी। जिसके बाद जहां जनता जागरूक हुई, वहीं जिला प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लिया।
आज शनिवार को एसडीएम विवेक राय मौके पर पहुंचे और नगर निगम के कर्मचारियों को सख्त लहजे में शीघ्र आग बुझाने के निर्देश दिये। शुएब अहमद भी इस दौरान उनके साथ थे। शुएब अहमद ने एसडीएम को बताया कि नगर निगम और मेयर की काहिली की वजह से एक बड़ी आबादी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रही है। उन्होने कहा कि कूड़े में आग कोई और नहीं लगाता बल्कि नगर निगम ही लगवाता है। उन्होने ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगाए जाने के पीछे की वजह इसमें घोटाला किया जाना बताया। कहा कि टेंडर प्रक्रिया का बहाना बनाकर नगर निगम टरका रहा है। कूड़ाघर में आग लगने के बाद नगर निगम के पास उसे बुझाने तक के उचित सांसधन नहीं हैं। ऐसा इसलिए है ताकि नगर निगम की कारगुजारियां चलती रहें। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए शुएब अहमद ने चेतावनी दी कि यदि कूड़ाघर की आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया गया तो वे इस कूड़ाघर में जनपद के अन्य शहरों समेत हल्द्वानी नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों को रोक देंगे तथा कूड़ा भरी उन गाड़ियों को प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के बाहर खड़ा कर प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर एसडीएम ने नगर निगम के कर्मचारियों को शीघ्र आग बुझाने का निर्देश देते हुए भविष्य में भी सतर्क रहने को कहा। इस मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आरएस चौहान, स्वास्थ्य अध्किारी डा. कांडपाल, सपा के नगर अध्यक्ष अली अख्तर आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *