HomeBreaking Newsउत्तराखंड : रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM, CO, SDRF समेत...

उत्तराखंड : रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM, CO, SDRF समेत 32 लोग बेहोश, दस आईसीयू में भर्ती

रुद्रपुर| ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की सुबह एक कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आकर आसपास के लोग बेहोश होने लगे। सूचना के बाद एसडीएम, सीओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में अचानक कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग गैस लगने से बेहोश हो गए। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी।

सूचना के बाद एसडीएम, सीओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जहां एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 32 लोग बेहोश हो चुके हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 32 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, जबकि शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस को सिलेंडर में कौन सी गैस थी इसका पता नहीं चल सका है। पता लगाने में केमिस्टों की भी मदद ली जाएगी।

कबाड़ी से पूछताछ की जा रही

थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर लीक हुआ है। जिससे कई लोग बेहोश हुए। पता लगाया जा रहा है की सिलेंडर में कौन सी गैस थी। इसके लिए कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है।

एसडीएम को भी उल्टी की शिकायत

जहरीली गैस के रिसाव की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को भी उल्टी की शिकायत हो गई। जबकि गोदाम के पास चूहे की मौत हो गई। तो पास में लगा पौधा भी पूरी तर से झुलस गया।

एडीएम पहुंचे हालचाल लेने

जिला अस्पताल के आईसीयू में गैस पीड़ित एसडीएम, एसडीआरएफ, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों का हालचाल जाजने के लिए एडीएम वित्त डॉ ललित नारायण मिश्रा मौके पर पहुंचे हैं। सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूड़ी भी लगातार स्थितियों पर नजर जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़े : हल्द्वानी: दो दोस्तों ने साथ में छलकाए जाम, झगड़ा हुआ तो एक दोस्त ने दूसरे को उतार दिया मौत के घाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments