यूपी ब्रेकिंग : सीएसआर फंड दुगना करने के लालच में हुई थी पीएनबी के प्रबंधक की हत्या, 6 गिरफ्तार

वाराणसी। फूलपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की करखियांव शाखा के प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड दोगुना करने का लालच देकर…

बगैर सत्यापन रह रहे 16 किराएदार गिरफ्तार



वाराणसी। फूलपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की करखियांव शाखा के प्रबंधक फूलचंद राम की हत्या सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड दोगुना करने का लालच देकर की गई थी। इस संबंध में छह आरोपियों को फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या व लूट के मास्टर माइंड सहित पांच अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। फरार आरोपितों में शूटर भी शामिल है।

हालांकि पुलिस गायब 20 लाख नकद व उस गाड़ी तक नहीं पहुंच सकी है जिससे वारदात के बाद आरोपित फरार हुए थे। अपर पुलिस महानिदेशक जोन बृज भूषण शर्मा ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की।


गिरफ्तार आरोपितों में मंडुवाडीह का शिवा श्रीवास्तव, बड़ागांव का मुकेश पाल, पिंडरा का अतुल सिंह व अतुल विश्वकर्मा, फूलपुर का संजय पटेल और सुनील पटेल शामिल हैं। इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। इस सफलता में गाजीपुर, भदोही सहित अन्य जिलों की पुलिस भी शामिल थी। रविवार को यातायात पुलिस लाइन में एडीजी बृज भूषण, पुलिस महानिरीक्षक एसके भगत व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया।

उन्होंने बताया कि गत नौ जून की शाम जौनपुर के जलालपुर थानांतर्गत कुसियां निवासी प्रबंधक की स्कार्पियो सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने स्कार्पियो में से खोखा कारतूस व एक थैले में रखे 27 लाख रुपये बरामद किए थे। जांच व पूछताछ में पता चला कि एक थैला बदमाश ले गए जिसमें 20 लाख रुपये थे। इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश करने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ कई मोबाइल फोन की काल डिटेल रिकार्ड की जांच की। वारदात स्थल का निरीक्षण, वादी, बैंक कर्मचारियों के बयान व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से यह पता चला कि बैंक प्रबंधक फूलचंद राम ने वारदात के दिन पीएनबी की मडियाहूं शाखा से कुल 41 लाख रुपये करखियांव शाखा मे जमा करने के लिए निकाले थे।

करखियांव शाखा आने पर प्रबंधक द्वारा भौतिक रुप से कैश जमा किए बिना ही वाउचर में 41 लाख रुपये जमा दिखाए गए। इसके बाद छह लाख रुपये कैशियर से और लिए गए। शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रबंधक आरोपित सुनील कुमार पटेल के साथ दो झोले में रुपये लेकर बाहर निकले और खुद की बुलाई स्कार्पियो से बनारस की ओर निकले। इसे आरोपित संजय पटेल चला रहा था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान : गुजरात की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

कैथौली तिराहे के समीप पटेल ढाबा के पास एक स्कार्पियो पहले से खड़ी थी जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। वहीं पर संजय और सुनील के परिचित व दोस्त आरोपित मुकेश एवं अतुल विश्वकर्मा भी खड़े थे। उक्त स्कार्पियो में सवार व्यक्ति मुकेश के बुलाने पर आए थे। पटेल ढाबा के पास कुछ देर तक प्रबंधक व उनके साथ के व्यक्तियों तथा दूसरे स्कार्पियो में सवार व्यक्तियों के बीच वार्ता होती रही।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र, कुलदीप मिश्रा, अरविंद यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय, गाजीपुर एसओजी प्रभारी विनीत राय, भदोही एसओजी प्रभारी विनोद दुबे, अरुण सिंह के नेतृत्व में सर्वलांस टीम शामिल थी।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन लड़कियों सहित 7 गिरफ्तार, मौज—मस्ती के लिए की जाती थी एडवांस बुकिंग

ब्रेकिंग : युवक ने पहले परिवार के तीन लोगों की हत्या, बाद में खुद भी दी जान

Crime News : ट्यूशून के बहाने घर बुला महिला ने किया लड़की का यौन शोषण, अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी, गिरफ्तार

शर्मनाक : लखनऊ के अस्पताल में ब्लैक फंगस पीड़ित महिला से रेप, सिगरेट से दागा, गहने भी लूटे, रविवार को हो गई मौत, ​डीएम ने बैठाई जांच

यूपी : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहाड़ से गिरे विशाल पत्थर की चपेट में आने से मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, चालक की दर्दनाक मौत, 4 घायल

उत्तराखंड में 22 जून तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू, सप्ताह में 5 दिन खुलेंगी मिठाई की दुकानें, तीन जिलों के लिए खुली चार धाम यात्रा

अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *