नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि हमें वैक्सीनेशन पर जोर देना होगा। बैठक दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हुई। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं। लेकिन अब वैक्सीन को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल को केंद्र से वैक्सीन नहीं मिल रही है। उनका बयान ऐसे वक्त आया है, जब प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संकट को लेकर बैठक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम मोदी ने मुफ्त वैक्सीन की बात कही थी। क्या वहां के लोगों को वैक्सीन मिल पाई। उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने झूठ बोला।
ब्रेकिंग न्यूज : पीएम कर रहे कोरोना पर मुख्यमंत्रियों से आन लाइन बात, ममता का बयान- वैक्सीन पर झूठ बोल रहे पीएम
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे…