अल्मोड़ा: खेलों में आगे बढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करें खिलाड़ी

✍️ हवालबाग में ब्लाक प्रमुख बबीता ने किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ✍️ 600 मीटर की दौड़ में ललित टम्टा व दिया बिष्ट रहे प्रथम…

खेलों में आगे बढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करें खिलाड़ी



✍️ हवालबाग में ब्लाक प्रमुख बबीता ने किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
✍️ 600 मीटर की दौड़ में ललित टम्टा व दिया बिष्ट रहे प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज निकटवर्ती ब्लाक हवालबाग के क्रीड़ा मैदान में छात्र—छात्राओं की चहल—पहल के बीच खेल प्रतियोगिताओं की धूम रही। यहां विकासखंड स्तरीय विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का समय—समय पर आयोजन जरुरी है। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे मनोयोग से खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 11 संकुलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं।

आज 600 मीटर की दौड़ में अंडर—14 आयु वर्ग बालक में अटल उत्कृष्ट डीनापानी के ललित टम्टा प्रथम, राइंका शीतलखेत के नितिन नेगी द्वितीय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैलाकोट के प्रशांत कुमार तृतीय रहे। इसी प्रतियोगिता के अंडर—14 बालिका वर्ग में दिया बिष्ट प्रथम, नेहा जोशी द्वितीय रही। कार्यक्रम का संचालन धन सिंह धौनी ने किया। इस अवसर पर संजय पाण्डे, भूपाल सिंह चिलवाल, पंकज टम्टा, सुरेश वर्मा, महेश भंडारी, जगदीश गोस्वामी, बेबी जैड़ा, ज्योति भारतीय, नंदा भाकुनी, राजू महंत, मनीषा तिवारी, हिमांशु तिवारी, जय प्रकाश, टीडी भट्ट, प्रमोद पांडेय, मदन सिंह, संजय डेनियल, भगवत सिंह बगड्वाल, कमलेश जोशी, प्रदीप सलाल आदि ने सक्रिय योगदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *