बागेश्वर: खिलाड़ी खेल भावना से ही मैदान में उतरें—तिवारी

👉 जिला स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिताओं का रंगारंग आगाज👉 800 मीटर दौड़ में तनूजा दौड़ी सबसे तेज सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां…

खिलाड़ी खेल भावना से ही मैदान में उतरें—तिवारी



👉 जिला स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिताओं का रंगारंग आगाज
👉 800 मीटर दौड़ में तनूजा दौड़ी सबसे तेज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां माध्यमिक स्तर की दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हो गया है। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की है। जिले के सात जोनों की यह प्रतियोगिता होगी। इसमें 400 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। 800 मीटर की दौड़ तनुजा व 100 मीटर की अनुज ने जीती है।


डिग्री कॉलेज खेल मैदान में सोमवार को गत वर्ष की चैंपियन कृतिका बोरा ने मशाल जलाकर व खेल शथ दिलाकर मैदान का चक्कर लगाया। इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिले को बागेश्वर, गरड़, कपकोट, कांडा, बैसानी, बनलेख व काफलीगैर जोन में बांटा गया। बालिका वर्ग 800 मीटर अंडर 17 में तनुजा दानू कपकोट प्रथम, ज्योति पिलख्वाल द्वितीय तथा चांदनी आर्या तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर अंडर 19 बालक वर्ग में अनुज कुमार वज्यूला प्रथम, प्रमोद मनकोटी द्वितीय तथा तनीष देशवाल तृतीय स्थान पर रहे। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र जोन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जाने वाले खिलाड़ियों के लिए यह बेहतरीन मंच है।

इस मौके पर सहायक खेल अधिकारी गुंजन बाला, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, कुंदन कालाकोटी, हरीश धामी, हरीश दफौटी, रेखा ऐठानी, रेनू, राहुल खुल्बे, राकेश बिष्ट, भुवन बोरा, चंदन कोरंगा, राजेश कुमार, भुवन जोशी, प्रदीप रावत, पुष्पा धपोला, संगीता, पूनम, लता डसीला, बबीता वर्मा, गीता कांडपाल, लक्ष्मण कोरंगा, ललित नेगी आदि मौजूद रहे। संचालन दीप चंद्र पांडे व राजेंद्र पूना ने किया। आयोजक विद्यालय विक्टर मोहन जोशी इंटर कॉलेज बागेश्वर के प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने सभी का स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *