HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः जिले में विभिन्न जगहों पर रोपे गए पौधे

बागेश्वरः जिले में विभिन्न जगहों पर रोपे गए पौधे

  • जिलाधिकारी ने डायट परिसर में रोपा पौधा
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

    रविवार का दिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का रहा। जहां लोगों ने बढ़चढ़ कर पौधरोपण किया, वही उसकी रक्षा का भी संकल्प लिया। जिलाधिकारी रीना ने डायट परिसर में पौध रोपा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिलाधिकारी रीना जोशी ने डायट प्राचार्य एवं डायट के शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया। चंडिका मंदिर में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थिति में पौधरोपण किया। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल साह, मंदिर समिति के भुवन काण्डपाल, इंजीनियर पवन परिहार,आदि मौजूद थे। उधर प्रकाश सिंह नगरकोटी के सौजन्य से वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा की उपस्थिति में वन पंचायत काण्डे और किमोली सोपस्टोन माइन के आस-पास के क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें नंदन कनवाल, चन्दन सिंह, लोकेश नगरकोटी, हेमन्त बिष्ट, गणेश रावत, भुवन गोस्वामी, रविंद्र सिंह मौजूद थे जबकि रमेश चन्द्र पांडेय द्वारा पालीचेक टिटौली, घिंघारतोला छतीना मनकोट में पौधरोपण किया गया। देवभूमि माइंस देवली में वन पंचायत घिंघारतोला उमेश पांडेय, सरपंच भूपाल भट्ट की देखरेख में पौधरोपण किया गया। नागरिक मंच द्वारा ’कर्तव्य वाटिका में एक पौंधा लगाया गया। एक लगाओ, एक बचाओ अभियान के तहत इस वर्ष जैकरेंडा का पौंधा लगाया। इस अवसर पर पंकज पांडेय, आलोक साह, डॉ राजीव जोशी, प्रमोद मेहता, भुवन चन्द्र पांडेय आदि शामिल थे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments