HomeUttarakhandAlmoraप्रसिद्ध जागेश्वरधाम में सजावटी व औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण

प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में सजावटी व औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण

— जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में पौध रोपण व स्वच्छता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को जागेश्वर मंदिर परिसर एवं आसपास पौध रोपण व वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

अभियान के तहत जिंकगो बायलोबा, अज़ेलिया, कमेलिया, थुनेर आदि सजावटी एवं औषधीय पौधों का रोपण हुआ। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस मौके पर जिलाधिकारी पांडेय ने कहा कि जागेश्वर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत भी है। इसकी नैसर्गिक सुंदरता और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इस अभियान में स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और अधिकारियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यदि समाज और शासन मिलकर कार्य करें, तो पर्यावरण संरक्षण एक प्रभावी जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

कार्यक्रम में एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार बरखा जलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, उप खंड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल, वीथिका सहायक जनमेजय तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments