Bageshwar: सुमगढ़ घटना की स्मृति में रोपे पौधे, मारे गए 18 बच्चों को श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसुमगढ़ घटना में जमींदोज हुए सरस्वती शिशु मंदिर के 18 बच्चों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सुमगढ़ घटना में जमींदोज हुए सरस्वती शिशु मंदिर के 18 बच्चों की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई। सुमगढ़ से लेकर जिला मुख्यालय तक पौधे रोपित हुए। इस तरह की घटनाएं न हो पर मंथन हुआ।

तहसील सभागार में जिला श्रमजीवी पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति के आगे किसी का बस नहीं चलता है। लेकिन आपदाओं को कम किया जा सकता है। जिसके लिए सरकार समय-समय पर आपदा प्रबंधन और खोज बचाव का प्रशिक्षण दे रही है। मुख्य वक्ता चंदन परिहार, घनश्याम जोशी, सुरेश पांडे ने 18 अगस्त 2020 की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वृक्ष पुरुष किशन मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय ने प्राकृतिक आपदाओं को रोकने पर बल दिया। बच्चों की याद में तहसील परिसर पर पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम का संचालन दीपक पाठक ने किया। इस मौके पर महीप पांडे, सुंदर सुरकाली, जगदीश उपाध्याय, शंकर पांडे, संजय साह जगाती, लता प्रसाद, पूरन तिवारी, हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *