काश्तकारों को मिलेगा सीधा लाभ
अल्मोड़ा/लमगड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह के हस्तक्षेप के बाद अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक स्थित पौधार पशु सेवा केंद्र (Poudhar Animal Service Center) में सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। केंद्र के संचालन से स्थानीय पशुपालकों और काश्तकारों को अब उनके घर के पास ही पशुओं के उपचार और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
लंबे समय से बंद पड़े पौधार पशु सेवा केंद्र के संचालन की मांग पूरी होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बीती 2 दिसंबर को लमगड़ा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान, तहसील दिवस से लौटते समय स्थानीय निवासी हिम्मत सिंह से केंद्र के बंद होने और ग्रामीणों की परेशानियों की जानकारी ली थी।
शिकायत मिलते ही, जिलाधिकारी सिंह स्वयं पौधार स्थित केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पाया कि केंद्र काफी समय से निष्क्रिय है। काश्तकारों की समस्या को देखते हुए, उन्होंने तत्काल प्रभाव से पशु सेवा केंद्र को दोबारा खोलने और वहां डॉक्टर की नियुक्ति के निर्देश जारी किए।
डीएम के त्वरित निर्देश के बाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (Chief Veterinary Officer) योगेश अग्रवाल ने केंद्र में सेवाएं बहाल करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब हर बुधवार और गुरुवार को पशुधन प्रसार अधिकारी (Livestock Extension Officer) पौधार केंद्र पर उपलब्ध रहेंगे, जो पशुपालकों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अतिरिक्त, समय-समय पर पशु स्वास्थ्य शिविर (Animal Health Camps) भी आयोजित किए जाएंगे। इस पहल से लमगड़ा के दूर-दराज के क्षेत्रों के पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है।

