CNE REPORTER, अल्मोड़ा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थान प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स (कचहरी बाजार) द्वारा नववर्ष के आगमन पर आयोजित ‘वार्षिक लक्की ड्रा’ में भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस भव्य आयोजन में पीयूष कांडपाल ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 32 इंच एलईडी टीवी अपने नाम किया, वहीं तन्मय मेर को माता वैष्णो देवी की यात्रा का विशेष उपहार मिला।
मुख्य विजेताओं की सूची और पुरस्कार
नववर्ष के उत्साह के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में वर्षभर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के भाग्य का फैसला हुआ। पुरस्कार वितरण की सूची इस प्रकार है:
- प्रथम पुरस्कार (32 इंच LED TV): पीयूष कांडपाल (रेंगल चौसली)।
- द्वितीय पुरस्कार (रेफ्रिजरेटर): लता आर्या (पुलिस लाइन)।
- तृतीय पुरस्कार (वॉशिंग मशीन): अर्जुन सिंह (पेठशाल)।
- विशेष आकर्षण: तन्मय मेर (दुगालखोला) को माता वैष्णो देवी यात्रा का टिकट प्रदान किया गया।
- अन्य: कुल 51 ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
विधायक मनोज तिवारी रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति और व्यापारी नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
विनोद वैष्णव, भूपेंद्र भोज, अधिवक्ता देवासीस नेगी, त्रिलोचन जोशी, नमित जोशी, परितोष जोशी, पूरन रौतेला, प्रीतेश पांडेय (पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष), राधा बिष्ट, गीता मेहरा, अनिता रावत, जया शाह (व्यापार मंडल उपाध्यक्ष), निर्मला कांडपाल, मीना भैसोड़ा, एडवोकेट संजय पांडे और कमल मेहता।
ग्राहकों का भरोसा ही हमारी पूंजी: प्रकाश रावत
प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक प्रकाश रावत ने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लक्की ड्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि ग्राहकों के विश्वास के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक माध्यम है।
“हमारा प्रतिष्ठान गुणवत्तापूर्ण उत्पाद, उचित मूल्य और बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस के लिए प्रतिबद्ध है। अल्मोड़ा के लोगों ने जो स्नेह और भरोसा प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स पर दिखाया है, हम उसे भविष्य में भी बनाए रखेंगे।” — प्रकाश रावत, संचालक
उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ कार्यक्रम
कचहरी बाजार स्थित शोरूम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ड्रा निकलने के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया। अंत में संस्थान के स्टाफ और सहयोगियों की सराहना की गई जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी आगंतुकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

