HomeUttarakhandPithoragarhदेखते ही देखते नदी में समा गया घर, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ...

देखते ही देखते नदी में समा गया घर, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ पूरा मंजर, VIDEO

पिथौरागढ़| उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बरसात के बाद कईं नदियां उफान पर हैं। धारचूला में भारी बारिश से काली नदी का प्रवाह शुक्रवार रात को कुछ देर के लिए रुक गया था, लेकिन शनिवार को नदी ने जमकर तबाही मचाई। भारी बरसात की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है।

काली नदी के उफान पर आने के बाद एक मकान भरभराकर नदी में समा गया। मकान के धवस्त होने का पूरा मंजर कैमरे में भी कैद हुआ। नदी के उफान पर आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बरसात के बाद मलबे में दबकए एक महिला की भी मौत हो गई है। बरसात के बाद पहाड़ी से गिरे मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया, जिससे यहां नदी में झील बन गई थी। नीचे देखें वीडियो

झील बनने से खोतिला गांव खतरा और बढ़ गया है। धारचूला में बीती रात 1 बजे से भारी बारिश के बाद काली नदी उफान में आ गई। इस दौरान नेपाल की तरफ से हुए भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए नदी का प्रवाह थम गया। बताया जा रहा है की पानी अधिक भर जाने के बाद नदी ने नेपाल की तरफ रुख मोड़ लिया है। घरों में मलबा आने के बाद जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम रवाना की गई है।

स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुट गया है। जबकि, नेपाल के छापली में भारी बारिश से भारत के धारचूला में भी जमकर तबाही मची। नेपाल के छापली में 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि राहत व बचाव का कार्य जारी है। रेसक्यू के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गईं हैं।

UKPSC : पीसीएस प्री परीक्षा के 22 और उम्मीदवार क्वालिफाई घोषित, देखें अनुक्रमांक

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments