रामनगर। इन्टरनेशनल पायनियर्स, रामनगर द्वारा 14 फरवरी रविवार को स्वामी परमानंद पायनियर्स होम्योपैथी धर्मार्थ चिकित्सालय रामनगर में डॉक्टर असीम मेहरोत्रा एवं डॉक्टर सोनल मेहरोत्रा के सौजन्य से नि:शुल्क त्वचा रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले शिविर में 140 मरीजों ने मुफ्त में दवाएं भी प्राप्त कीं। शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी रामनगर विजय नाथ शुक्ल द्वारा किया गया। पायनियर्स राष्ट्रीय महासचिव राकेश अग्रवाल ने पायनियर्स के गौरवशाली इतिहास को बताया गया कि 50 वर्षों से अधिक समय से हमारी संस्था जिसका रामनगर से ही गठन हुआ, हमेशा समाजसेवा के लिए अनवरत कार्य कर रही है। संस्थापक संतोष मेहरोत्रा ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों में पायनियर्स की शाखाओं द्वारा जनहित के कार्य किये जा रहे हैं। संचालन पायनियर सचिव माहेश्वर दत्त वाजपेयी ने किया गया। शिविर में पायनियर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेम भट्ट, महिला पायनियर सुमन अग्रवाल, पुष्पा डंगवाल, गीता जिंदल, अमित अग्रवाल, प्रकाश डंगवाल, वी एस डंगवाल, अशोक माहेश्वरी, दीवान सिंह नयाल, विजय सिंह, कमलेश्वर जोशी, विजय अग्रवाल आषीश शर्मा अर्जुन जिंदल, डॉक्टर सपना रावत, राधा अग्रवाल आदि ने शिविर की सफलता हेतु सहयोग किया। शिविर के संयोजक वरिष्ठ पायनियर नवीन तिवारी ने सफल शिविर के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
रामनगर : पायनियर्स ने लगाया नि:शुल्क त्वचा रोग शिविर
रामनगर। इन्टरनेशनल पायनियर्स, रामनगर द्वारा 14 फरवरी रविवार को स्वामी परमानंद पायनियर्स होम्योपैथी धर्मार्थ चिकित्सालय रामनगर में डॉक्टर असीम मेहरोत्रा एवं डॉक्टर सोनल मेहरोत्रा के…