जैंती। लमगड़ा ब्लॉक अंतर्गत आराखेत में चंद रोज पहले गठित नवयुवक मंगल दल ने गांव में रचनात्मक गतिविधियों को अंजाम देने की पहल शुरूआत कर दी है। आराखेत गांव के युवक मंगल दल के युवाओं ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध आस्था के केंद्र भीमा देवी मंदिर परिसर में विविध वृक्ष प्रजाति के पौधों का रोपण किया। युवाओं ने बांज, देवदार, बुरांश, पीपल, नीम के पौधे और विविध फूल के पौधों का रोपण किया। साथ ही उनकी देखरेख व हिफाजत का संकल्प लिया। दल के अध्यक्ष चन्दन सेन ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है और पेड़—पौधे हमारी प्राकृतिक धरोहर भी हैं। इस मुहिम में गोपाल नेगी, सूरज शर्मा, गणेश नेगी, संजय रजवार, कैलाश नेगी, हयात सिंह रजवार, पूरन नेगी, पान सिंह नेगी सहित नवयुवक मंगल दल आराखेत के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
जैंती : आराखेत के युवाओं ने आस्था के केंद्र को हरियाली से भरपूर करने का बीड़ा उठाया
जैंती। लमगड़ा ब्लॉक अंतर्गत आराखेत में चंद रोज पहले गठित नवयुवक मंगल दल ने गांव में रचनात्मक गतिविधियों को अंजाम देने की पहल शुरूआत कर…