Bageshwar Breaking: घास काट रही महिला पर सुअर का हमला

👉 05 किमी डोली में बिठाकर मुख्य सड़क तक लाकर पहुंचाया अस्पताल सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः धरमघर वन रेंज अंतर्गत गाजली गांव में घर के पास…

आग की अफवाह पर ट्रेन से कूदे लोग, दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचला



👉 05 किमी डोली में बिठाकर मुख्य सड़क तक लाकर पहुंचाया अस्पताल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः धरमघर वन रेंज अंतर्गत गाजली गांव में घर के पास घास काट रही एक महिला पर सुअर ने हमला कर दिया। हमले में महिला के पांव व जांघ में गहरे जख्म हो गए। आसपास मौजूद महिलाओं के होहल्ला करने के बाद सुअर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण घायल महिला को पहले 05 किमी डोली में रखकर पैदल लाए। उसके बाद 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। दिन-दहाड़े गांव में सुअर के धमकने से ग्रामीण दहशत में हैं।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गाजली निवासी 75 साल की हीरा देवी पत्नी स्व. किशन सिंह बुधवार की सुबह दस बजे घर के पास ही घास काट रही थी। इसी बीच एक सुअर ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में वह जख्मी हो गई। आसपास मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद अन्य ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद सुअर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों के सामने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था। गांव में आज तक सड़क नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने डोली में घायल को बैठाकर पहले पांच किमी पैदल दूरी नापी। इसके बाद चिड़ंग के पास से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।

घायल महिला के बेटे गोबिंद सिंह व चंचल सिंह ने बताया कि उनके गांव में लगातार सुअरों का आतंक बना हुआ है। रात को गांव में इनका झुंड रहता है। इस बार उन्होंने दिन में ही हमला कर दिया। दिन-दहाड़े सुअर के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की, साथ ही सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
विधायक पहुंचे जिला अस्पताल

बागेश्वर। कपकोट के विधायक जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वह जिला अस्पताल में भर्ती महिला का हाल जानने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज कराने तथा वन विभाग को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *