HomeUttarakhandAlmoraअपने घर से जेवरात व नगदी उठाई और ईको वैन लेकर चंपत...

अपने घर से जेवरात व नगदी उठाई और ईको वैन लेकर चंपत हो गया दिव्यांग

— अल्मोड़ा जिले के एक गांव का मामला, परिजनों की फजीहत
— अगले दिन मय सामान सहित​ मिला, परिजनों को सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मानसिक रूप से कमजोर एक ​व्यक्ति ने अपने परिजनों की फजीहत कर डाली। यह मानसिक दिव्यांग अपने घर से सोने के आभूषण, नगदी व ईको वैन लेकर गायब हो गया। पुलिस को सूचना दी गई, तलाश हुई, तो गनीमत है कि वह अगले ही दिन एक गांव में मिल गया। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने आभूषण, नगदी व ईको वैन बरामद कर ली और यह सभी परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अन्यथा परिजनों को बड़ा नुकसान होने का अंदेशा पैदा हो गया था।

मामला ये था कि एक युवक गत 13 दिसंबर 2022 को अपने घर से जेवरात, नगदी व ईको वैन लेकर गायब हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि गायब व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह मानसिक रूप से दिव्यांग है। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी ​कि थाना लमगड़ा अंतर्गत सिरसौड़ा के ग्राम प्रहरी ने पुलिस को इत्तला की कि उनके गांव में एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ईको गाड़ी में बैठा है।

सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने लाई। जहां उससे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना पता ग्राम मटकन्या, तहसील गुरूड़ाबांज, जिला अल्मोड़ा बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसकी पैंट की जेब से 8000 रुपये की नगदी बरामद हुई। इसके अलावा ईको वैन में एक लकड़ी के बॉक्स भी मिला। इस बॉक्स के अंदर से सोने की 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 नाक की नथुली व 01 सोने की अंगूठी मिली।

इन आभूषणों का कुल वजन तीन तोला है। इसके अतिरिक्त कुछ इस्तेमाल किए हुए कपड़े बरामद हुए। पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ परिजनों को थाने बुलाया और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति व उससे बरामद आभूषण, नगदी व वाहन को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments